370 की विदाई को एक साल से ज्यादा हो गए लेकिन जम्मू कश्मीर की पार्टियां अब भी ये बात पचा नहीं पा रही हैं कि उनकी दुकानें बंद हो चुकी हैं. महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेताओं की बौखलाहट बढ़ रही है. उन्होंने विदेशी ताकतों की मदद से 370 की बहाली का संकल्प लिया है. उसे गुपकार समझौते का नाम देते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकार गठबंधन पर जोरदार हमला किया और उसे गुपकार गैंग बता दिया. अमित शाह ने सोनिया और राहुल से सवाल पूछ लिए कि बताइए कांग्रेस का हाथ देशविरोधी गैंग के साथ है या नहीं. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.