बिहार की राजनीति में आज मांझी सरकार का खेल खत्म हो गया. लेकिन क्या इसके साथ मांझी विवाद को नीतीश कुमार की राजनीति हजम कर पाएगी. आखिर बिहार की जनता पर इस तमाशे का क्या असर होगा, क्योंकि इस पूरे तमाशे के पीछे नीतीश बिजेपी का हाथ बता रहे हैं. वहीं बीजेपी महादलित मांझी के समर्थन की बात कर नीतीश पर हमला कर रही ... ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस सियासी ड्रामें से फायदा किसको हुआ और नुकसान किसे हुआ