scorecardresearch
 
Advertisement

हल्लाबोलः चीन और पाकिस्तान की नीति पर संसद में घमासान

हल्लाबोलः चीन और पाकिस्तान की नीति पर संसद में घमासान

क्या भारत की विदेश नीति में खामियां हैं? क्या हम अपनी जरूरतों के मुताबिक दूरे देशों से संबंध नहीं बना पा रहे हैं? क्या चीन और पाकिस्तान की चुनौती से निपटने के लिए हमारी विदेश नीति कर्ता-धर्ताओं को सही नब्ज नहीं मिल पा रही है? ये सारे सवाल विपक्ष में आज संसद में उठाए हैं. चीन और पाकिस्तान की ओर से लगातार खड़ी की जा मुश्किलों के बीच कांग्रेस ये सवाल कर सरकार को घेरना चाह रही है, लेकिन हकीकत ये है कि विदेशों में भारत की ऊंची और चमकदार होती छवि के बीच चीन और पाकिस्तान की समस्या आज भी जस की तस है. एक तरफ चीन...दूसरी तरफ पाकिस्तान. पड़ोसियों की शक्ल में ये दो बड़े सिरदर्द देश के लिए पुरानी बीमारी की शक्ल अख्तियार कर चुके हैं. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के रास्ते के हिंदुस्तान में आतंक की सप्लाई में जुटा है, तो चीन उत्तर से लेकर पश्चिम तक की सरहद पर जमीन हड़पने की साजिशें कर रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हिंदुस्तान क्या कर रहा है और हमारी विदेश नीति इन मसलों को कैसे संभाल रही है...यही सवाल आज देश की संसद में भी गूंजा. देखिए पूरा वीडियो....

Advertisement
Advertisement