दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर घूस लेने का आरोप लगाने के बाद सोमवार को 'आप' विधायक कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर पहुंचे. कपिल ने एसीबी से वाटर टैंकर घाटोले की शिकायत की. साथ ही पैसे लेने के मामले में केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई में केस दर्ज कराने का ऐलान किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के आरोपों पर पलटवार किया और उन्हें बीजेपी का एजेंट करार दिया. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया. इस पूरे मामले पर अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं बोला है. अरविंद केजरीवाल की चुप्पी के क्या मायने हैं. देखिए, खास कार्यक्रम.