scorecardresearch
 
Advertisement

क्या राफेल के शोर से खिलेंगे राहुल ज़ोर से?

क्या राफेल के शोर से खिलेंगे राहुल ज़ोर से?

राफेल को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बना लिया है. बात राफेल डील में अंबानी की कंपनी पर सवाल से शुरू हुई थी, फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चोर कहा और अब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रधानमंत्री को भ्रष्ट बताकर उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं. ऐसे में सवाल ये कि क्या राफेल से ही राहुल सबसे बड़े सियासी दुश्मन को पस्त करेंगे.

Congress president Rahul Gandhi demanded an investigation against PM Modi on role in Rafale deal.

Advertisement
Advertisement