scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर सलमान नदवी की 'डील' का सच!

राम मंदिर पर सलमान नदवी की 'डील' का सच!

क्या 5 हजार करोड़ में अयोध्या में राम मंदिर बनाने की डील हुई. ये वो सवाल है जो मस्जिद हटाने का फॉर्मूला देने वाले मौलाना सलमान नदवी पर उठे हैं. आरोप लगाने वाले श्री श्री रविंशकर के कभी करीबी रहे अमरनाथ मिश्रा  हैं. सवाल ये भी है कि क्या डील का हंगामा फैलाकर बातचीत को डिरेल किया जा रहा है. हल्ला बोल में देखिए इसी मुद्दे से जुड़े कई सवालों पर चर्चा और साथ ही देखिए मौलाना नदवी पर क्या आरोप हैं और उनकी सफाई.

Advertisement
Advertisement