राम राज, ये वो शब्द है जिसका आज की सियासत से दूर दूर का कोई नाता नहीं है. राम राज शब्द सुशासन के लिए बना था, लेकिन अब ये शब्द सिर्फ भगवान राम से जोड़कर रख दिया गया है. बीजेपी खुलेआम उस छवि से खुद को जोड़ती है. लेकिन अब उसकी इस छवि को सीधे कांग्रेस से मिल रही है टक्कर और चेहरा हैं राहुल गांधी. बता दें कि अमेठी के एक पोस्टर में उन्हें 2019 का रामावतार घोषित कर दिया गया है और नरेन्द्र मोदी को रावण बताया गया है. लेकिन क्या राहुल का राम राज कांग्रेस को राज दिला सकेगा. इसी मुद्दे पर हुई बहस हल्ला बोल.