scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: जीत ना पाए तो ईवीएम में लोचा...!

हल्ला बोल: जीत ना पाए तो ईवीएम में लोचा...!

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के 11 मार्च को आए नतीजों ने मायावती को ऐसा हिला दिया है कि उन्होंने हर महीने की 11 तारीख को धरना प्रदर्शन करने की कसम ले ली है. मायावती के मुताबिक 11 मार्च को लोकतंत्र की हत्या हो गई क्योंकि बीजेपी ने ईवीएम में धांधली के जरिए जीत हासिल की. उधर पंजाब में गहरा सदमा लगने के बाद केजरीवाल भी यही राग अलाप रहे हैं.चुनाव आयोग ने साफ-साफ कह दिया है कि जिसे आपत्ति है कोर्ट जाए क्योंकि उसका हिसाब-किताब एकदम साफ है. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अगर ईवीएम की बदौलत ही चुनाव जीता गया तो फिर बीजेपी पंजाब कैसे हार गई, मायावती इसका जवाब भी दे रही हैं. देखें 'हल्ला बोल'.

Advertisement
Advertisement