राष्ट्रपति पद के सबसे तगड़े दावेदार माने जा रहे लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी ध्वंस मामले में केस चलाने का फैसला सुना दिया है. आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत तेरह लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा.राजनीति में लगभग वनवास आश्रम स्वीकार कर चुके लालकृष्ण आडवाणी को सत्ता के पुराने दिनों का हिसाब देना होगा. बाबरी मस्जिद मामले पर आए इस फैसले के साथ ही दूसरे पक्षकार हाजी महबूब के घर मिठाइयों का दौर चल पड़ा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहत जताई.