जैसे-जैसे 2019 करीब आ रहा है. एनडीए में बगावत की आवाज तेज होने लगी है. तेलुगू देशम टूट कर अलग हो चुकी है. शिवसेना रोज घुड़कियां देती है. छोटे-मोटे दल भी ताव दिखलाते हैं. तो क्या 2019 में मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू हो चुकी है और क्या कांग्रेस मुक्त भारत की चेतावनी देने वाली बीजेपी को मोदी मुक्त भारत के सवाल से जूझना पड़ रहा है.