चाचा चौधरी नमो नम: क्या मिशन 2019 में चाचा चौधरी लगाएंगे बेड़ापार? आप सोचेंगे कि पीएम मोदी के साथ चाचा चौधरी का क्या कनेक्शन? दरअसल सर्व शिक्षा अभियान के तहत चाचा चौधरी और मोदी नाम से एक किताब महाराष्ट्र सरकार स्कूलों में भेज रही है जिसमें चाचा चौधरी और दूसरे कार्टून कैरेक्टर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. विपक्ष इसे स्कूलों में सरकारी हस्तक्षेप बता रहा है. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.