अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित कट्टर हिंदूवादी चेहरे को जब बीजेपी ने देश के सबसे बड़े सूबे की कमान सौंपी, तो सेकुलर राजनीति के दिग्गजों की वही प्रतिक्रिया आई जिसकी उम्मीद थी. विपक्ष की ओर से योगी युग में डर की चर्चा होने लगी. क्या आदित्यनाथ योगी को यूपी की कमान सौंपा जाना गंगा-जमुनी संस्कृति के लिए खतरा है? क्या लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए योगी को लेकर किसी को डरने की जरूरत है?पद संभालते ही योगी कह चुके हैं कि वो 'सबका साथ, सबका विकास' के पीएम मोदी के नारे को अमली जामा पहनाएंगे. सीएम पद संभालने के बाद योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि वे राज्य में बिना किसी भेदभाव हर वर्ग के विकास पर बल देंगे.