आजतक के स्टिंग के जरिए पाकिस्तान परस्त हुर्रियत की पोल खुली, तो हुर्रियत ने आपा खो दिया...पहले यासीन मलिक ने आजतक संवाददाता से बदसलूकी और मारपीट की, और अब खुद नईम खान आजतक संवाददाता से उलझ गए....हुर्रियत की बौखलाहट बता रही है कि उनके खेमे में खलबली मची है...भारत में रहना और पाक-पाक जपने का खेल खुल गया है..