अमृतसर में ट्रेन से कटकर 60 लोगों की मौत हो गई, लेकिन रेलवे कह रहा है कि वो जिम्मेदार नहीं है. सूबे के सीएम से पूछा गया कि जिम्मेदार कौन है तो जवाब मिला जांच के बाद पता चलेगा. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पर सवाल उठा रहे है, लेकिन वो और उनके पति भी पल्ला झाड़ रहे हैं. नवजोत कौर वहां बतौर चीफ गेस्ट थीं लिहाजा उन्होंने आयोजकों को भी क्लीनचिट दे दी. तो सवाल ये कि 60 मौत का कसूरवार आखिर है कौन?
Sukhbir Singh Badal and caption amarinder singh reaction on amritsar train tragedy. He says It is a mass massacre.