जिस हथियार के इस्तेमाल से बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कैंपेन को ध्वस्त कर दिया, वो हथियार गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने थाम लिया है. गुजरात चुनाव में जुमलों की जंग चल रही है, जिसमें कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है. कांग्रेस की पैरोडी और राहुल गांधी के ट्वीट से बीजेपी को काउंटर अटैक करने पर मजबूर होना पड़ा है.