महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ और बीएमसी पर किसका कब्जा होगा इसका फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया. इस चुनाव के नतीजे से कई उलट-फेर हो सकते हैं. इसका असर शिवसेना-बीजेपी के रिश्ते पर पड़ सकता है तो नतीजे ये भी बता देंगे कि फडनवीस सरकार की लोकप्रियता घटी है या इसमें इजाफा हुआ है. बीएमसी पर अपने बूते काबिज होने की स्थिति में कोई दल नहीं दिख रहा है. बीजेपी और शिवसेना दोनों को इंडिया टुडे-एक्सिस के एक्जिट पोल में 80-90 और 80-88 सीटें मिल रही हैं.