यूपी विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है. चुनाव प्रचार के दौरान रावण से शुरू हुआ घमासान अब श्मशान, कब्रिस्तान, और गधे जैसे संदर्भों से होते हुए 'कसाब' पर आ चुका है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की तुलना 'कसाब' से कर डाली. उन्होंने कसाब का मतलब समझाते हुए 'क' से कांग्रेस, 'सा' से समाजवादी पार्टी और 'ब' से बीएसपी को बताया है.