गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकसी तेज हो गई है. जहां एक ओर बीजेपी गुजरात में विकास करने का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दे उठा रही है. पिछले दिनों युवाओं में भारी गुस्सा और आक्रोश भी देखने को मिला है. हार्दिक पटेल जैसे युवा नेताओं भी सामने आए हैं. ऐसे में आजतक ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले अल्पेश ठाकुर, दलित नेता जिग्नेश मेवानी और बीजेपी नेता रेशमा पटेल से बातचीत की.