खाकी वर्दी के सर्वोच्च पदों में से एक पद यूपी के डायरेक्ट जनरल ऑफ होम गार्ड पर आसीन डीजी की शपथ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने पद पर रहते हुए कसम खा ली है कि वो राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द कराएंगे. उससे भी ज्यादा सवाल उन बयानों पर हैं जिसे डीजी साहब ने सद्भावना करार दिया है. हल्ला बोल में देखिए इस सवाल पर चर्चा कि योगी राज में संविधान की शपथ लेने वाले ने राम मंदिर की शपथ क्यों ली?