राम ये वो नाम है जो अब हिंदुस्तान में धर्म और संस्कृति से ज्यादा सियासत का मुद्दा बन चुका है. राम बोलते ही सियासत में बीजेपी की छवि आती है जो अयोध्या में राम मंदिर से होते हुए अब आगरा के ताजमहल को तेजो मंदिर बताने तक पहुंच गई है. क्योंकि यूपी में ताजमहल पर होने वाले ताज महोत्सव में राम नाम की गूंज सुनाई देगी. बात यहीं नहीं खत्म होती बीजेपी सांसद का मन राम नाम से नहीं भरा उन्होंने कह दिया जल्द ताज महल तेजो मंदिर होगा. हल्ला बोल में देखिए इसी मुद्दे से जुड़े सवालों पर चर्चा.