ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सांसद (AIMIM) सांसद असदुद्दीन औवेसी ने संसद में मांग उठाई है कि देश के किसी मुसलमान को पाकिस्तानी कहने वाले को सजा मिले और संसद इसके लिए कानून बनाए. इस देश में हिंदू-मुसलमान का मुद्दा हमेशा से उठता रहा है, लेकिन जैसे-जैसे सियासत अपना दायरा बढ़ाती जा रही है, देश और समाज को धर्म के नाम पर बांटने की साजिशें भी तेज हो रही हैं.