सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद माना जा रहा था कि 70 सालों से अटके अयोध्या विवाद का अंत हो गया. कोर्ट के आदेश के बाद भगवान राम की जन्मभूमि में उनके भव्य मंदिर के निर्माण की राह खुल गई है. लेकिन आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तय किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करेगा. याचिका 30 दिनों के अंदर दाखिल की जाएगी. उधर राममंदिर ट्रस्ट में अपनी अपनी दावेदारी को लेकर संत समाज में सिर फुटौव्वल जैसी नौबत है. जाहिर है, अयोध्या में राम मंदिर की राह में अभी बहुत रोड़े हैं. इसी पर देखिए हल्ला बोल.