scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: कहीं सियासी हथियार न बन जाए सबूत?

हल्ला बोल: कहीं सियासी हथियार न बन जाए सबूत?

वायुसेना कहती रही कि सबूत हैं फिर भी विपक्ष सबूत मांगता रहा. अब खबर है कि वायुसेना ने सरकार को सबूत सौंप दिए हैं.  तो सवाल ये कि क्या सबूतों को लेकर चल रही सियासत खत्म हो जाएगी.  इसकी गुंजाइश शायद तभी होगी जब सरकार सबूत सामने रखेगी. सियासत अपनी जगह है और वायुसेना के सबूत अपनी जगह. बहरहाल, चुनाव का मौसम है. सबूत तो मांगे जाएंगे और सवाल भी उठेंगे कि कितने आतंकी मरे. अब गेंद सरकार के पाले में है कि वो एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने रखती है या नहीं.

Political war over Balakot Airstrike in Pakistan has taken another turn with Indian Air Force handing over the proofs to Narendra Modi government. Will the government make the proofs public. Since, we are just months away from the upcoming general elections, the Opposition ledaers will not leave any chance to expose government. They will continue demanding proofs of airstrike from BJP government. Only time will tell whether BJP will release the statement on the evidences or not. Know what our panelists have to say on this.

Advertisement
Advertisement