आजतक पर हल्ला बोल के वीकेंड गेस्ट एडिशन शो में गेस्ट एंकर के तौर पर इस बार रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी को बुलाया गया. जीडी बख्शी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने साल 2000 से 2005 तक में अपने कार्यकाल के दौरान के हालात की भी चर्चा की.