दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और उनके परिवारवालों को शाम की चाय पर बुलाया. मु्द्दा भ्रष्टाचार का पाठ है. दरअसल, केजरीवाल ने विधायकों और उनके परिवारवालों को भ्रष्टाचार से कैसे दूर रहा जाए, इसका पाठ पढ़ाया. लेकिन क्या पाठ से सियासत और सियासी नीति चलती है?
halla bol: arvind kejriwal advice to MLA but is it worth