अरविंद केजरीवाल की सरकार की आज दिल्ली में तीसरी पारी शुरू हो चुकी है. आज रामलीला मैदान में हजारों दिल्लीवासियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. ये केजरीवाल का तीसरा शपथ ग्रहण था और पिछली बार से अगर तुलना करें तो साफ लगा कि इस बार केजरीवाल बदले-बदले नजर आ रहे हैं. सिर से आम आदमी पार्टी की टोपी गायब थी. माथे पर तिलक था. पिछली बार जहां तेवर आक्रामक थे, वहीं इस बार सुर नरम था. ये राजनीतिक अनुभव का असर है या कुछ और. हल्ला बोल में हम इसी मद्दे पर चर्चा करेंगे.