अयोध्या जमीन विवाद खत्म हो गया लेकिन सियासत है कि थमने का नाम नहीं ले रही. इस बार विवाद खड़ा करने का जिम्मा उठा रखा है असदुद्दीन ओवैसी ने. ओवैसी ने कल ट्वीट कर कहा कि मुझे मेरी मस्जिद चाहिए. आज के हल्ला बोल में चर्चा ओवैसी के इसी ट्वीट पर. अयोध्या जमीन के मालिकाना हक विवाद में जो मुस्लिम पक्षकार थे उन्होंने जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर कर लिया तो फिर ओवैसी इस तरह की बयानबाजी कर क्यों विवाद खड़ा करना चाहते हैं? देखें हल्ला बोल.