बस कुछ घंटों बाद पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने वाले हैं. जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि 2019 के लिए बीजेपी की चुनौती कितनी बड़ी होगी और विपक्ष की राह कितनी मुश्किल. एग्जिट पोल के नतीजों से बम- बम विपक्ष ने नतीजों के ऐलान से पहले मीटिंग की और 2019 को लेकर माथापच्ची की, लेकिन दिलचस्प ये है कि बैठक में यूपी की दो पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी नदारद रहीं.
A meeting of Opposition parties to discuss a grand alliance against the Bharatiya Janata Party (BJP) for the 2019 Lok Sabha election held in the national capital on Monday, a day ahead of the election results for five states. A total of 17 parties were present in the meeting of opposition leaders at Parliament House Annexe in Delhi. BSP and the Samajwadi Party skipped the meeting.