कोरोना के मरीजों के मामले में भारत 19वें नंबर पर और कोरोना की वजह से मौत के मामलों में भारत 20वें नंबर पर है. मतलब ये कि देश में कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है लेकिन विडंबना देखिए कि ऐसे संकट के वक्त में जो डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी जान बचाने में जुटे हैं औप उन्हें हम पत्थर मार रहे हैं. मुरादाबाद में एक शख्स की कोरोना से मौत हुई तो डॉक्टरो की टीम दूसरों की जांच के लिए पहुंची. वहां उन पर पत्थर बरसाए गए. कल रात दिल्ली के एक अस्पताल के कोरोना वार्ड में महिला डॉक्टर को धमकी दी गई. सवाल ये है कि डॉक्टरों पर हमला करेंगे तो कैसे हारेगा कोरोना? इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल.