राम मंदिर को लेकर हलचल लगातार बढती जा रही है. अध्यादेश और कानून की मांग के बीच संघ भूमि अधिग्रहण की मांग करने लगा है तो बीजेपी के सांसद पार्लियामेंट में प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कर रहे हैं. योगी दिवाली के बाद खुशखबरी देने का वादा कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये क्या वाकई बीजेपी और सरकार किसी विकल्प पर विचार कर रही है. सवाल ये भी कि क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं किया जाएगा.
BJP MP and RSS ideologue Rakesh Sinha suggested this morning that he would soon introduce a private member bill in Parliament seeking the construction of a Ram temple on a disputed site in Ayodhya. Yogi Adityanath promises to give good news after Diwali. Now the question arises that really BJP thinking on some options. The Ayodhya Ram Janmabhoomi case is currently in the Supreme Court. The court recently said that it would decide in January when to begin hearing the case.