कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच एक खुशखबरी अयोध्या से आज आई है. राम जन्मभूमि परिसर में श्री राम का मंदिर होने के नए सबूत मिले हैं. दरअसल, मंदिर निर्माण के लिए जमीन को समतल करने का काम चल रहा है. जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही है. उसी दौरान रेड सैंड स्टोन और ब्लैक टच स्टोन के बने कई स्तंभ मिले हैं. अवशेषों में देवी देवताओं की कुछ मूर्तियां, जो टूटी हालत में हैं. दीवारों के हिस्से हैं. साथ ही 4 फीट 11 इंच का एक शिवलिंग और कई दूसरे अवशेष मिले हैं. इतिहास के सीने से निकले ये वो चीजें हैं जो अयोध्या में राम का मंदिर होने की सबसे नई गवाही पेश करती हैं. मंदिर निर्माण का काम अभी जारी है. देखिए हल्ला बोल.