बाबा साहब अंबेडकर ने देश को संविधान दिया लेकिन कमोबेश हर राजनीतिक पार्टी ने उनका अपमान किया. और वो उनकी मूर्ति तक को नहीं बख्श रहे हैं. कोई उनमें अपना रंग पोत देना चाहता है तो कोई उनके नाम में राम जोड़कर उन्हें अपना बना लेना चाहता है. किसकी लड़ाई है ये अंबेडकर की या 2019 चुनाव के लिए दलित वोट बैंक की? देखें- हल्ला बोल के गेस्ट एंकर वीकेंड स्पेशल का ये पूरा वीडियो.