scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोलः अंबेडकर के 'भगवाकरण' पर बवाल

हल्ला बोलः अंबेडकर के 'भगवाकरण' पर बवाल

क्या मूर्ती का रंग बदल देने से दिल बदल जाएगा? क्या वोट मिल जाएगा? क्या आरक्षण पर बहस का समय आ गया है? आरक्षण ये वो शब्द है, जो साल दर साल भारत में अपने साथ कई हलचलें लेकर आता जा रहा है. साल 2018 में ये शब्द अपने साथ भारत बंद लेकर आया है और साथ ही लेकर आया है अंबेडकर की मूर्ति के बदलते रंग....वो रंग जिसमें भगवा है और नीला भी है, लेकिन राजनीतिक के इस रंग चरित्र के पीछे अब वो विरोध भी उठने लगा है, जो किसी संस्था से नहीं बल्कि इंटरनेट से स्वत: उठ खड़ा हुआ है. इन तमाम मुद्दों पर ही होगी बहस. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए खास कार्यक्रम हल्ला बोल.....

Advertisement
Advertisement