बंगाल की सियासत में इन दिनों राम छाए हुए हैं. ममता बनर्जी जहां भी दिखती हैं बीजेपी कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाने लगते हैं, जिस पर ममता भड़क जाती हैं. कांचरापाड़ा में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस प्रशासन ने इन कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया क्योंकि प्रदर्शन वाली जगह पर तृणमूल के कुछ मंत्रियों समेत उसके नेताओं का काफिला आने वाला था. ममता सरकार की इस कार्रवाई को बीजेपी ने गंभीरता से लिया. सांसद अर्जुन सिंह के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को जय श्री राम बोलने के कारण गिरफ्तार किया गया, इसलिए उनकी पार्टी जय श्री राम लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड ममता बनर्जी को भेजेगी.
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Arjun Singh on Saturday slammed West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee for having 10 people arrested for shouting Jai Shri Ram as her motorcade passed through the troubled Bhatpara area of North 24 Parganas district. BJP has decided to send 10 lakh postcards with Jai Shri Ram written on them to Mamata Banerjee.