महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी मिल गई है. 24 अक्टूबर को जब नतीजे आए थे तब ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया था कि देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उसके बाद से जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसके बाद भले महाराष्ट्र में बीजेपी की दोबारा सरकार नहीं बन सकी, लेकिन राष्ट्रपति शासन की सिफारिश लगने के बाद गेंद केंद्र के पाले में है. इसीलिए आज हल्ला बोल में हम बहस करेंगे कि क्या शाह की शह और महाराष्ट्र में मात?