scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: तीन तलाक को समर्थन पर नीतीश-JDU की मनाही क्यों?

हल्ला बोल: तीन तलाक को समर्थन पर नीतीश-JDU की मनाही क्यों?

गठबंधन काफी पुराना है, लेकिन उसमें गांठ भी है.  बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) हैं तो साथ साथ, लेकिन वक्त बेवक्त दूरियां भी सामने आ जाती हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी ने साफ किया है कि तीन तलाक बिल (Triple Talaq) का समर्थन नहीं करेगी.  इससे पहले नीतीश कुमार 370, राम मंदिर (Ram Mandir) , NRC जैसे मुद्दों पर भी अपना रुख साफ कर चुके हैं.  तो क्या बीजेपी और जेडीयू में सब ठीक चल रहा है या फिर दबाव की सियासत हो रही है. 

Bihar Chief Minister Nitish Kumar and his BJP ally party Janata Dal (United) on Thursday said it will not support the issue of triple talaq in the Rajya Sabha. Janata Dal-United is opposed to it and we will continue to stand against it, said senior JDU leader and Bihar minister Shayam Razak on Thursday. However this is not the first time that Nitish Kumar and his party expressed their clear view on such major issues, JDU also did the same for Article 370, NRC and Ram Mandir. Watch Halla Bol with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement