scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 2019 चुनाव में वापसी के वास्ते, बीजेपी चली 'राष्ट्रवाद' और राम के रास्ते

हल्ला बोल: 2019 चुनाव में वापसी के वास्ते, बीजेपी चली 'राष्ट्रवाद' और राम के रास्ते

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए कांग्रेस (Congress)के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश की दो बड़ी पार्टियों के संकल्पों और वादों की तुलना भी शुरु हो गई है. बीजेपी के मेनिफेस्टो पर नजर डालें तों इसमें राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दे हावी हैं. इसकी शुरुआत में ही आतंकवाद (Terrorism) पर सुरक्षा नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा (National Scurity) घुसपैठियों की समस्या का समाधान, सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल (Citizenship Amendment Bill) जम्मू कश्मीर(J&K) से धारा 370 (Article 370) और 35 ए (Article 35 A) को हटाने जैसे वादे हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर आज के हल्ला बोल में लखनऊ की जनता पूछेगी अपने जन प्रतिनिधियों से तीखे सवाल.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

For the Lok Sabha election 2019, the Bharatiya Janata Party (BJP) has also released its manifesto after the Congress. the comparison of the resolutions and promises of the two major parties has started now. In the BJP manifesto, the issues related to nationalism are dominating. In the manifesto of BJP, agendas like the security policy on Terrorism, the resolution of the National security, Intruders problem, the Citizenship Amendment Bill, J & K, Article 370 and Article 35 A are included. The people of Lucknow will question their people representatives on these issues in Halla Bol of today.

Advertisement
Advertisement