साक्षी मिश्रा बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी हैं. साक्षी ने अपनी मर्जी से एक दलित लड़के से शादी कर ली और फिर शुरू हो गई उसकी मुश्किलें. साक्षी का आरोप है कि उसके विधायक पिता से उसे और उसके पति की जान को खतरा है. लड़की और लड़के ने आशंका जताई है कि विधायक पिता इज्जत की खातिर किसी भी हद तक जा सकते हैं.
Daughter of BJP MLA Rajesh Mishra, recently released a video claiming threat to her life after she married a Dalit man. Now, the BJP MLA Rajesh Mishra denied putting any pressure on the daughter and her husband. The BJP legislator from Bithari Chainpur in Bareilly district has told media that he respects the decision of her daughter. Watch Halla Bol.