scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: आम आदमी के लिए सरकार का बजट 'टाइट', नहीं मिली बड़ी राहत

हल्ला बोल: आम आदमी के लिए सरकार का बजट 'टाइट', नहीं मिली बड़ी राहत

ब्रीफकेस बहीखाता में तब्दील हो गया और बहीखाता से निकला मोदी सरकार दो का पहला बजट. वित्त मंत्री ने दावा किया कि फोकस गांव, गरीब और किसानों पर है. जीरो बजट फार्मिंग के जरिए किसानों की आमदनी दोगुना किए जाने का वादा किया गया गांव, गरीबों, किसानों को फायदे का दावा एक ओर लेकिन हकीकत है कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक रुपए प्रति लीटर की ड्यूटी लगाने का ऐलान भी है. मध्यम वर्ग के हिस्से बहुत थोड़ी सी राहत आई. ई-वाहन खरीदने पर और 45 लाख तक के होम लोन पर टैक्स में छूट का ऐलान हुआ है. पहले होम लोन पर ब्याज में 2 लाख की छूट थी लेकिन अब डेढ़ लाख की अतिरिक्त छूट मिलेगी. लोकसभा सांसद और पूर्व राज्य वित्त मंत्री जयंत सिन्हा की बजट क्लास में समझिए क्या खास है आपके लिए बजट 2019 में.

Finance Minister Nirmala Sitharaman breaks the brief case tradition and carried the budget documents in a red folder. Nirmala Sitharaman presented her maiden Budget in the Parliament on Friday. Budget 2019 claims to focus on the Village, poor and farmers. On the other hand petrol and diesel prices shoot up by 2 rupees cess hike. Watch, why government decided to keep its budget tight for the common man.

Advertisement
Advertisement