प्रधानमंत्री मोदी के एग्जाम वारियर्स सरकार से इंसाफ मांग रहे हैं. लाखों छात्र पूछ रहे हैं कि क्या इतनी मजबूत सरकार के किले में एक अदद ऐसी तिजोरी तक नहीं, जहां सीबीएसई के पर्चे सुरक्षित रखे जा सकें. सीबीएसई पर्चा लीक को लेकर दिल्ली और दूसरे शहरों में सड़कों पर छात्र उतरे, तब जाकर एहसास हुआ कि भारत के भविष्य के साथ सरकारी लापरवाही ने क्या खिलवाड़ कर दिया.