एक बार फिर पुलवामा के सबसे बड़े गुनहगार को ग्लोबल आतंकी घोषित नहीं किया जा सका. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव पर चीन ने वीटो लगा दिया और दुनिया को बता दिया कि वो पाकिस्तान का सबसे बड़ा दोस्त है. इस बीच चीन की चाल को लेकर देश में सियासी बवाल है. कांग्रेस ने शी जिनपिंग को लेकर मोदी पर निशाना साधा तो बीजेपी ने पंडित जवाहर लाल नेहरु को घसीट लिया.
China put technical hold on proposal to list Masood Azhar as global terrorist. Proposal was moved by France, UK and US at UN Security Council. Fourth time proposal to ban Masood Azhar rejected. A diplomat at the UN told PTI that China put a technical hold. China on Wednesday put a technical hold on a proposal in the UN Security Council to ban him following the Pulwama terror attack.