नागरिकता के नाम पर विरोध की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दिन भर बवाल होता रहा. उपद्रवियों ने तोडफोड़ और आगजनी की तो पुलिस ने लाठियां भांजी. दिल्ली में जामा मस्जिद के पास लोग जमा हुए और नमाज के बाद जंतर मंतर जाने की मांग पर अड़ गए. दिल्ली के सीलमपुर इलाके में उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाया जिसमें डीसीपी रैंक के अधिकारी घायल हो गए. देखें हल्ला बोल.