scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 370 हटते ही कांग्रेस के नेताओं का आख‍िर हुआ क्‍या है?

हल्ला बोल: 370 हटते ही कांग्रेस के नेताओं का आख‍िर हुआ क्‍या है?

कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का पूरी ताकत से विरोध किया और अब भी कर रही है. विरोध के सुर अब ऐसे हो गए हैं कि बौखलाहट में मर्यादाएं टूट रही हैं और कश्मीर के लोगों को बिकाऊ बताया जा रहा है. कल NSA अजित डोभाल शोपियां में लोगों के साथ खाना खाते दिखे तो राज्यसभा में कांग्रेस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कह दिया कि पैसे देकर तो लोगों को कहीं भी साथ लाया जा सकता है. इसी मुद्दे पर आज के हल्ला बोल में करेंगे चर्चा, देखिए वीडियो.

Congress have always stood against removing the article 370 from Jammu and Kashmir. Now when the article 370 has been removed, the vocabulary of congress party is crossing the lines. Congress leader Ghulam Nabi Azad said Kashmiris as vendible. Today in Halla Bol we will discuss this issue, watch video.

Advertisement
Advertisement