scorecardresearch
 
Advertisement

सपनों से सजा घोषणापत्र बीजेपी को रास नहीं आया

सपनों से सजा घोषणापत्र बीजेपी को रास नहीं आया

कांग्रेस ने देश की जनता को लुभाने के लिए सपनों से भरा घोषणापत्र आज जारी कर दिया. इस घोषणापत्र में कांग्रेस की तरफ से गरीब, बेरोजगार, किसान, नौजवान और महिलाओं को सुनहरा कल देने का वादा किया गया है, लेकिन घोषणापत्र में ही आंतरिक सुरक्षा और देशद्रोह कानून खत्म करने वाले वादे भी हैं, और इन्हीं वादों को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है, अब लोकसभा की लड़ाई राष्ट्रवाद बनाम रीयल मुद्दे की है. 

Congress today released its manifesto for the Lok Sabha election of 2019. Congress promised to deliver a great future for poor, unemployed, women and farmers, but the manifesto is now being questioned by BJP upon the agenda of national security.Some of the ideas in the Congress manifesto are positively dangerous for the unity of the country, says BJP. Now the battle for LS Polls became nationalism versus real agendas.

Advertisement
Advertisement