scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: आजादी के जश्न में कांग्रेस के प्रश्न, आज़ादी के मायने क्या?

हल्ला बोल: आजादी के जश्न में कांग्रेस के प्रश्न, आज़ादी के मायने क्या?

जब पूरा देश आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहा था तो देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस आजादी को लेकर सरकार से सवाल पूछ रही थी. सोनिया गांधी ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा कि भारतीय लोकत्तंत्र के लिए ये परीक्षा की घड़ी है. सोनिया ने आरोप लगाए कि केंद्र की सरकार प्रजतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत खड़ी है. चीन को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला किया है. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में आगे कहा कि हर देशवासी को अंतरात्मा में झांक कर यह सोचने की आवश्यकता है कि आज़ादी के क्या मायने हैं? क्या आज देश में लिखने, बोलने, सवाल पूछने, असहमत होने, विचार रखने, जबाबदेही मांगने की आज़ादी है? देखिए हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर पूरी बहस.

Advertisement
Advertisement