क्या देश में अब मोदी की खादी के दिन आ गए हैं? क्या खादी के प्रतीक महात्मा गांधी को भूला देगी सरकार? क्या बापू को नजरअंदाज करना सरकार के लिए हानिकारक होगा? ये सवाल आज इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि खादी ग्राम उद्योग आयोग के साल 2017 के कैलेंडर और डायरी पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, महात्म गांधी की नहीं.कांग्रेस ने इस मामले में जहां प्रधानमंत्री से मांगने की मांग की, तो बीजेपी ने इस संबंध में सफाई दी कि पीएम मोदी बापू के विचारों का प्रसार तथा खादी को बढ़ावा देते रहे हैं. वहीं KVIC के कई कर्मचारी इसे राष्ट्रपिता का अपमान मान रहे हैं और उनमें से कुछ गुरुवार को लंच टाइम के दौरान मुंह पर काली पट्टी बांधे दिखे. हालांकि KVIC के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि मोदी की इस तस्वीर में कुछ भी गलत नहीं है और गांधीजी की इस मशहूर तस्वीर में पहली बार बदलाव नहीं हुआ है.आज हल्ला बोल में देखें इस पूरे मामले पर खास चर्चा...