scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: पुलिस के गिरफ्त से कब तक बचेगा मौलाना साद?

हल्ला बोल: पुलिस के गिरफ्त से कब तक बचेगा मौलाना साद?

दिल्ली मरकज मामले का आरोपी मौलाना साद महीनों से गायब है और दिल्ली पुलिस अबतक खाली हाथ है लेकिन और हैरानी तब हुई जब मौलाना कल जुमे की नमाज पढ़ते देखा गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. साद शुक्रवार को दिल्ली के जाकिर नगर वेस्ट इलाके में स्थित अबू बकर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की. मस्जिद के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में मस्जिद से बाहर निकलते हुए मौलाना साद की तस्वीरें कैद हुई हैं. हल्ला बोल में देखिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की पैनी नजर क्यों बार बार मात खा रही है.

Advertisement
Advertisement