कोरोना से पूरे देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. करीब 30 हजार लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के रोकथाम के लिए लॉकडाउन का लाभदायक असर दिख रहा है. लेकिन, लॉकडाउन को लेकर अब सियासत जोर पकड़ने लगी है. खुलकर भले ही ना हों लेकिन दबी जुबान में ही सही- पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. प्रवासी मजदूरों और छात्रों का नाम लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. राहुल गांधी ने कहा था कि लॉकडाउन सिर्फ पॉज बटन है. कांग्रेस पार्टी चाहती है राज्यों में ग्रीन जोन को पूरी तरह से लॉकडाउन हटा दिया जाए और आर्थिक गतिविधियों को शुरू करें. हर राज्य में मजदूरों की वापसी का इंतजाम हो. हल्ला बोल में देखिए अगर लॉकडाउन का असर दिख रहा है तो फिर ये सियासत और सवाल क्यों.