scorecardresearch
 
Advertisement

'जो दीया जलाए वो देशभक्त, जो नहीं वो देशद्रोही...', देखें हल्ला बोल में जोरदार बहस

'जो दीया जलाए वो देशभक्त, जो नहीं वो देशद्रोही...', देखें हल्ला बोल में जोरदार बहस

कोरोना की महामारी के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी ने जनजागृति और एकजुटता का अह्वाहन करते हुए देश से रविवार 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट मांगे और वहीं अपील की कि हर दरवाजे रौशनी जलाएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ध्यान रहे कि हर किसी को अपने घर से ही दीया मेमबत्ती टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलानी है, गली मोहल्लों में एकत्रित नहीं होना है. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी है . अपील देश में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रतीकात्मक रूप से मनोबल को नई उंचाई पर ले जाने की थी लेकिन ल़डाई राजनीति के मैदान में शुरू हो गई. कांग्रेस ने इसे सीधे इवेंट मैनेजमेंट का नाम दे दिया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा मैं कोई दीया नहीं जलाउंगा. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर देखें जोरदार बहस.

Advertisement
Advertisement