क्या देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ने वाली है. ये सवाल बहुत तेजी से लोगों के बीच तैर रहा था. लेकिन अब इस सवाल का जवाब करीब-करीब साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, इस बैठक से संकेत मिले हैं कि लॉकडाउन कम से कम दो हफ्ते के लिए बढ़ने वाला है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. हालांकि ओडिशा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन की मियाद तीस अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. आज हल्ला बोल में चर्चा इसी बात पर होगी कि क्या लॉकडाउन कोरोना को पूरी तरह से खत्म करेगा?